पंजाबः दिन दिहाड़ें थाने से महज 300 मीटर दूरी पर PNB बैंक में लूट, देखें वीडियो

पंजाबः दिन दिहाड़ें थाने से महज 300 मीटर दूरी पर PNB बैंक में लूट, देखें वीडियो

कर्मचारियों को बंधक बनाकर लुटे 18 लाख रुपये 

अमृतसरः पंजाब के कत्थूनंगल में दिन-दिहाड़े पीएनबी बैंक से लाखों की लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11.30 बजे दो हथियार बंद लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे ने आते ही पिस्टल के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और तकरीबन 18 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच बैंक में कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

कत्थूनंगल के पंजाब नेशनल बैंक के अंदर दो युवक हथियार लेकर पहुंचे और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल फोन भी एक तरफ रखवाए और बैंक में रखा कैश अपने साथ ले गए। हैरानी की बात है कि जिस बैंक को निशाना बनाया गया है, उससे महज 300 मीटर की दूरी पर ही कत्थूनंगल थाना भी है। जिस बैंक को लुटेरों ने निशाना बनाया है, उसमें बीते 10 सालों से कभी सुरक्षाकर्मी को तैनात ही नहीं किया गया। जिसकी सूचना लुटेरों को थी। लुटेरे बेखौफ बैंक में घुसे और पिस्टल दिखा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।