'हैवान बना पिता' 24 साल बेटी से किया रेप, पैदा हुए 7 बच्चे

'हैवान बना पिता' 24 साल बेटी से किया रेप, पैदा हुए 7 बच्चे

नई दिल्लीः दुनिया में एक से बढ़कर एक खूंखार, हैवान अपराधी हुए हैं, जिनके अपराधों को जानकर रूह तक कांप जाती है। ऐसा ही एक दरिंदा ऑस्ट्रिया के एम्स्टेटन का था जिनका नाम Josef Fritzl, जिसके घिनौने अपराध की चर्चा दुनियाभर में हुई।

दरअसल, जोसेफ फ्रिट्जल ने अपनी ही बेटी Elisabeth Fritzl को कुल 24 सालों तक एक कैदखाने में कैद रखा और उसके साथ रेप किया। इस दौरान एलिजाबेथ अपने ही पिता के सात बच्चों की मां बनी।

बेटी को 24 सालों तक सेक्स स्लेव बनाए रखने और उसे टॉर्चर करने के जोसेफ के पापों का घड़ा 2009 में फूटा और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजा अपडेट ये है कि 'अब वह समाज के लिए खतरा नहीं है' मानकर उसे अब 16 साल बाद जेल से रिहा किया जा सकता है।

जोसेफ ने अपनी बेटी एलिज़ाबेथ को 18 साल की उम्र से लेकर 42 साल की उम्र तक एक तहखाने में बंद रखा। उसने हजारों बार उसका बलात्कार किया जिससे उसने अपने ही पिता के 7 बच्चों को जन्म दिया।

24 सालों तक बेटी का रेप, पैदा हुए 7 बच्चे, डरा देगी रिहा हो रहे 'हैवान पिता'  की कहानी - monster crime Josef Fritzl locked raped his daughter in cellar  gave birth

जब एलिजाबेथ 11 साल की थी तब से जोसेफ उसका यौन शोषण किया करता था। तहखाने में कैद करने के बाद उसने उसके साथ बलात्कार करना शुरू कर दिया। कभी-कभी तो दिन में कई बार उसका बलात्कार किया गया।

एलिजाबेथ के तीन बच्चों को उसी के साथ कैद में रखा गया था। वहीं एक बच्चे की जन्म होते ही मौत हो गई. जबकि तीन को जोसेफ अपने घर में अपनी पत्नी के साथ पालने लगा। उसने लोगों से कहा कि ये बच्चे कोई उसके घर के बाहर छोड़ गया था। न सिर्फ जोसेफ बेटी का बलात्कार ही नहीं बल्कि उसके अश्लील वीडियो भी बनाता था। कभी-कभी उसके बच्चों के सामने ही वह उसका बलात्कार करता था।

जोसेफ ने कई दिनों तक बिजली बंद करके एलिज़ाबेथ और उसके बच्चों को तहखाने में तड़पाया भी था। वह धमकी देता था कि अगर किसी ने यहां से निकलने की कोशिश की तो उन्हें इलैक्ट्रिक शॉक दिया जाएगा।

जोसेफ ने एलिज़ाबेथ को बंदी बनाने से कई साल पहले घर और बगीचे के नीचे एक तहखाने का कंस्ट्रक्शन शुरू किया था। उसने उसका आखिरी दरवाज़ा फिट करने के लिए अपनी 18 साल की बेटी एलिजाबेथ से मदद मांगी थी। जैसे ही वह तहखाने के पास पहुंची तो जोसेफ ने उसके मुंह पर ईथर से भीगा हुआ कपड़ा रखा और उसे तहखाने में बंद कर दिया। क्योंकि एलिज़ाबेथ पहले एक बार घर से भाग चुकी थी, और उसकी मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

तो समाज में फ्रिट्ज़ल की कहानी पर आसानी से विश्वास कर लिया गया, जिसमें उसने कहा था कि उसकी बेटी किसी धर्मिक संगठन में शामिल होने के लिए भाग गई है। इस कहानी के सपोर्ट करने के लिए उसने तहखाने में एलिजाबेथ से खत लिखवाए जिनमें भागकर धर्मिक संगठन में शामिल होने की बात थी।

फिर जब एक बार साल 2008 में, एलिज़ाबेथ की 19 वर्षीय बेटी कर्स्टन गंभीर रूप से बीमार हुई तो जोसेफ उसे अस्पताल ले गया, जाहां पर डॉक्टरों को उसकी हालत देखकर संदेह हुआ। तो डाक्टर ने पुलिस को फोन किया।

Father raped his daughter for 24 years, gave birth to 7 children, now the  cruel father can be released | बेटी के साथ पिता ने 24 सालों तक किया रेप, पैदा  हुए

पुलिस ने पहुंचकर बच्ची की मां को बुलाने के लिए कहा तो मजबूरी में जोसेफ को एलिजाबेथ को बाहर निकालना पड़ा। वह उसे झूठ बोलने को कहकर डरा धमकाकर पुलिस के आगे ले गया। पुलिस को उसकी हालत पर भी शक हुआ लेकिन वह अपने और अपने बच्चों का जान के डर से कुछ बोलने को तैयार नहीं थी।

पुलिस ने उसे अपराधी को सजा दिलाने की बात कहकर हिम्मत दी तो उसने बोला शुरू किया। उसकी कहानी सुनकर मानो लोगों को रौंगटे खड़े हो गए।

पुलिस ये जानकर हैरान थी कि उसने और उसकी बेटी ने 24 सालों में पहली बार सूरज की रोशनी देखी है। इसके बाद जोसेफ कानून के हत्थे चढ़ा और उसे उम्र कैद हुई।