कोरोना का कहरः 13 राज्यों में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट XBB.1.16.1 के मरीज

कोरोना का कहरः 13 राज्यों में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट XBB.1.16.1 के मरीज

नई दिल्लीः देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बीते कुछ महीने से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं। बताया गया कि 233 दिन बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में इतने ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले पिछले साल 1 सितंबर को कोरोना के 7,946 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार यानी 11 अप्रैल को देशभर में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण दर भी 3.65 फीसदी पर आ गई है। इस बीच एक बड़ी परेशानी सामने आ रही है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक डराने वाली बात ये भी सामने आई है कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 में म्यूटेशन हो गया है। अब इसका एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 सामने आ गया है।

13 राज्यों में मिला XBB.1.16.1 वैरिएंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में कोरोना के मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए (INSACOG) है। इसने बताया कि म्यूटेटेड सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 के 234 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही INSACOG के अनुसार, इस नए सब-वैरिएंट के मामले दिल्ली, गुजरात और हरियाणा समेत 13 राज्यों में मामले सामने आए हैं।

कितना खतरनाक है ये नया वैरिएंट?

अभी तक फिलहाल इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि XBB.1.16.1 ज्यादा गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है या नहीं। पिछले साल ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB सामने आया था। इसी में म्यूटेशन की वजह से XBB.1.16 और XBB.1.16.1 निकलकर आए हैं।