अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की रेड, 4 डॉक्टरों समेत 18 कर्मी गैरहाजिर, सभी का वेतन काटने के निर्देश जारी

अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की रेड, 4 डॉक्टरों समेत 18 कर्मी गैरहाजिर, सभी का वेतन काटने के निर्देश जारी

फतेहाबादः हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के नेतृत्व में आई एक टीम ने फतेहाबाद के टोहाना के नागरिक अस्पताल में दबिश दी। इस दौरान 18 के करीब स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर पाए गए। इनमें चार डॉक्टर भी शामिल थे। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी की गैरहाजिरी लगाकर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं भी जांची गई और इसके बाद टोहाना में बन रहे नए नागरिक अस्पताल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।

चंडीगढ़ से आए स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ.कुलदीप गौरी ने बताया कि पूरे हरियाणा भर में यह औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी प्रबंध जांचे जा रहे हैं। आज उनके निरीक्षण के दौरान यहां पर करीब 18 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर थे। इनमें चार डॉक्टर, तीन फार्मेसी अधिकारी, तीन लैब टेक्नीशियन, 5 नर्सिंग आफिसर, तीन ओटी व अन्य शामिल हैं। सभी की गैरहाजिरी लगाकर वेतन काटने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई, इमजरेंसी व्यवस्था, गायनी वार्ड में व्यवस्था चेक की गई। इसके अलावा दवाओं का स्टॉक भी चेक किया गया, मरीजों को दी जाने वाली हर प्रकार की दवा का स्टॉक पूरा मिला है। इसके बाद नए अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां 100 बेड का परिसर बनाया जा रहा है, जिसका अभी बेसमेंट बन रहा है और दिसंबर 2025 तक यह पूरा हो जाएगा। जिसके बाद 7 मंजिला सरकारी अस्पताल में टोहाना को हर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।