विवादों में घिरी सेंट्रल जेल, हत्या के आरोपी का Live वीडियो हुआ वायरल

विवादों में घिरी सेंट्रल जेल, हत्या के आरोपी का Live वीडियो हुआ वायरल

बरेली : सेंट्रल जेल एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। दरअसल, इस बादर जेल में बंद ठेकेदार की हत्या के आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शूटर लाइव चैट के दौरान दोस्तों से बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। शूटर कहता है कि वह स्वर्ग में है। इसी दौरान किसी को रिप्लाई करता है और कहता है- पैसे वैसे चाहिए तो हमसे ले लो। यह वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस बारे में जेलर का कहना है कि जेल में मोबाइल फोन का प्रयोग संभव नहीं है। हत्या का आरोपी बंदी 7 मार्च को पेशी पर बाहर गया था। जांच के बाद ही वीडियो की सच्चाई सामने आएगी। वीडियो कब का है, यह अभी पता नहीं चल सका है।

ठेकेदार का गोली मारकर किया था कत्ल

शाहजहांपुर में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार राकेश यादव की दिसंबर 2019 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने शूटर आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इन दिनों आसिफ बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है। शूटर आसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह लाइव दोस्तों से बातचीत करता नजर आ रहा है। आसिफ दोस्तों से कह रहा है-'चिंता करने की बात नहीं है, वह स्वर्ग में मौज ले रहा है। बड़ों का आशीर्वाद है'। इतना ही नहीं, चैटिंग के दौरान सवालों के जवाब देते हुए कहता है कि दोस्त दिल में रहते हैं, जिंदगी में पैसा ही सब कुछ नहीं है. संबंध भी महत्वपूर्ण होते हैं।

जेल प्रशासन ने झाड़ा पल्ला

शूटर आसिफ की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। जैसे ही मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को लगी, उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर को सेंट्रल जेल भेजकर शूटर आसिफ की तलाशी कराई, पर कुछ मिला नहीं। वायरल वीडियो सेंट्रल जेल के अंदर का ही होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि सेंट्रल जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक विजय राय का कहना है कि आसिफ 7 मार्च को जेल से बाहर पेशी पर गया था। इसी दौरान किसी तरह से उसने वीडियो बना लिया होगा। जेल में मोबाइल फोन का उपयोग संभव नहीं है।

जेल से माफिया अतीक के भाई का चलता था साम्राज्य

बरेली की सेंट्रल जेल में बंद शूटर आसिफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले बरेली की जिला जेल में बंद रहे माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ भी इन्हीं गतिविधियों के लिए चर्चा में रहता था। वह अपने गुर्गों के साथ अवैध तरीके से मुलाकात कर अपने काले कारनामों को अंजाम देता था। जिसमें पुलिस की तरफ से मुकदमा भी दर्ज किया गया था। फिलहाल अब सेंट्रल जेल में बंद हत्या के आरोपी का वीडियो सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।