जालंधरः छात्रा को सोशल मीडिया पर आपतीजनक फोटो भेजकर मांगे पैसे, मामला दर्ज

जालंधरः छात्रा को सोशल मीडिया पर आपतीजनक फोटो भेजकर मांगे पैसे, मामला दर्ज

जालंधर, ENS:  महानगर में सोशल मीडिया पर आपतीजनक फोटो भेजकर पैसे मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, 11वीं की छात्रा को इंस्टाग्राम पर आपतीजनक फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना 7 की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मेन बाजार गढ़ा के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि उसकी भांजी 11वीं की छात्रा है और एक अज्ञात व्यक्ति की तरफ से उसकी इंस्टाग्राम की आईडी पर आपतीजनक फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगे गए। 

आरोपी ने रिश्तेदार और दोस्तों में फोटो की वायरल

जिसे उसने नजर अंदाज कर दिया तो आरोपी ने उसकी फोटो उसके रिश्तेदार और दोस्तों, सहेलियों को वायरल कर दी। जिसके बारे में छात्रा को पता चला तो वह मानसिक तौर पर परेशानी हो गई और उसने सारी बात अपने परिवारिक सदस्यों को बता दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने उक्त आरोपी के खिलाफ कमिश्नर आफिस में शिकायत दी तो वहां से उसकी शिकायत साइबर सैल में भेज दी गई। साइबर सैल में जांच के दौरान पता चला कि फोटो भेजने वाले की पहचान आरोपी बलदेव नगर निवासी कशिश के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

आईडी से फोटो उठाकर फर्जी बनाकर की पोस्ट

इंस्टाग्राम पर बनी युवती की पर्सनल आईडी से युवक ने फोटो डाउनलोड कर उसे फर्जी आईडी बनाकर उस पर गलत भाषा और साउंड लगाकर पोस्ट कर दी। जिसके बारे में युवती के रिश्तेदारों ने उसे बताया तो उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर आफिस में शिकायत दी। जहां पर उसकी शिकायत साइबर सैल को भेज दी गई। पुलिस को दी शिकायत में गढ़ा की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम की पर्सनल आईडी से युवक ने फोटो उठाकर एक फर्जी आईडी बन उस पर गंदे तरीके से फोटो डाल उसे परेशान किया और उसकी फोटो जब रिश्तेदारों ने देखी तो फर्जी आईडी के बारे में उसे पता चला जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। साइबर सैल ने जांच के दौरान सुल्तान विंड अमृतसर पट्टी के रहने वाले लवप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।