सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! नए रेट हुए जारी

सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! नए रेट हुए जारी
सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! नए रेट हुए जारी

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। इसके बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं की हैं। आज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल नए रेट जारी कर दिए गए। महाराष्ट्र और मेघायलय को छोड़ राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में लगातार 109 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिर भी आइए देखें कि सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल कहां बिक रहा है और आपके शहर में क्या हैं रेट? बता दें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेट क्रूड 99.17  रुपये पर आ गया है। वहीं, US वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल की कीमत भी 86.13 डॉलर प्रति बैरल रहा। 

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर आ सकता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती है। रेटिंग एजेंसी इक्रा के वाइस प्रेसिडेंट और को-ग्रुप हेड प्रशांत वशिष्ठ के मुताबिक, कच्चा तेल 1 डॉलर प्रति बैरल महंगा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 55-60 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाती हैं।

इसी तरह इसमें 1 डॉलर की कमी होने पर पेट्रोल-डीजल के दाम भी 55-60 पैसे प्रति लीटर कम हो जाते हैं। इंटरनेशल मार्केट में क्रूड की कीमतें जून में 125 डॉलर प्रति बैरल के करीब थीं, जो सितंबर के पहले हफ्ते में 92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। इस हिसाब से क्रूड करीब 26% कमजोर हो चुका है। चीन और यूरोप के कई देशों की अर्थव्‍यवस्‍थाएं दबाव में हैं। ऐसे में आगे भी क्रूड की डिमांड कमजोर रह सकती है।