अनियंत्रित होकर व्यापारी की गाड़ी बिजली के खंभे से टकाराई, मौ'त

अनियंत्रित होकर व्यापारी की गाड़ी बिजली के खंभे से टकाराई, मौ'त

हरियाणा : व्यापारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकाराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार  करनाल के निसिंग बधनारा रोड पर एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से जा टकारई। इस हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 4 बच्चियों का पिता था। निसिंग निवासी बलदेव ने बताया कि कैथल के गांव सिरसल निवासी सुखदेव (38) की करीब 12 साल से निसिंग में कपड़े की दुकान है।

सुखदेव रोजाना अपने गांव से निसिंग आता था। शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे वह कपड़े की दुकान बंद करके अपने गांव लौट रहा था। बलदेव ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे जब वह निसिंग बधनारा रोड पर अपने गांव की तरफ जा रहा था तो गांव बधनारा रोड पर गाड़ी तेज रफ्तार में थी। इस दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खंभे में जा टकराई। इसके बाद गाड़ी सड़क पर चार पलटी और आखिर में पेड़ से टकरा गई। 

हादसा होता देख रात को मौके से गुजर रहे लोगों ने सुखदेव को गाड़ी से निकाला और पुड़री थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बलदेव ने बताया कि सुखदेव अकेला ही परिवार में कमाने वाला था। पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया।