बंडा कृषि सहकारी सेवा सीमित का अधिवेन सम्पन्न

बंडा कृषि सहकारी सेवा सीमित का अधिवेन सम्पन्न

ऊना/सुशील पंडित: दी बंडा कृषि सहकारी सेवा सीमित का साधारण अधिवेशन शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य जोगिंद्र देव आर्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। आर्य ने सभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले चला सहकारिता आंदोलन आज विराट रूप धारण कर चुका है और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके चलते लोग आर्थिक रूप से संपन्न हुए हैं और बेरोजगारी भी  हद तक दूर हुई है।

मोदी सरकार सहकारिता बढाने के लिए 10000 एफ पी ओ बना रही है. सभा तनोह के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि दी बंडा कृषि सहकारी सभा 1952 में स्थापित हुई थी। सचिव अमन ने  पिछले वर्ष का लेखा-जोखा  प्रस्तुत किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान शकुंतला देवी, वार्ड सदस्य गौरव, जयवीर सभा उपप्रधान अजय कुमार, सदस्य किशोरी लाल, रजीत सिँह, मेहर चंद, आशा देवी, राकेश कुमार, सचिव अमन, सह सचिव ओंकार, चौकीदार अशोक कुमार, दलजीत सिंह, राजिन्द्र कुमार उपस्थित रहे।