Eye Flu को लेकर स्कूलों में एडवाइजरी जारी 

Eye Flu को लेकर स्कूलों में एडवाइजरी जारी 

चंडीगढ़: Eye Flu के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ निजी स्कूलों ने अभिभावकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक आई फ्लू के लक्षण वाले बच्चों को स्कूल न भेजने की सलाह दी है। कुछ निजी स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में स्कूलों ने बच्चों को परीक्षा में छूट देने या अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा लेने का भी सुझाव दिया है। स्कूलों की एडवाइजरी के अनुसार बच्चों को आंखों को रगड़ने से बचाएं। बच्चों को बार-बार पानी और साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित करें।

बच्चों को अपनी आंखों को साफ करने के लिए टिशू पेपर या दूसरी डिस्पोजल चीज का ही इस्तेमाल करें। चंडीगढ़ पीजीआई में इस समय हर रोज 80 से अधिक आई फ्लू के मामले आ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर स्कूल के बच्चे ही देखे गए हैं। इसी प्रकार मोहाली में भी हर रोज 150 के करीब मरीज आई फ्लू के देखे जा रहे हैं। पीजीआई ने आई फ्लू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए एक रेड आई कॉर्नर खोला है। उसमें सिर्फ आई फ्लू के मरीजों को ही देखा जा रहा है, ताकि दूसरे मरीज उनके संपर्क में न आएं।