9वीं की छात्र ने की खुदकुशी

9वीं की छात्र ने की खुदकुशी

चंडीगढ़: मनीमाजरा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने 9वीं के छमाही परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से शुक्रवार को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 15 वर्षीय जिगर के तौर पर हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में छात्र की बहन और माता-पिता के बयान के आधार पर 9वीं की परीक्षा में नंबर कम आने से परेशान होने की बात सामने आई है। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मनीमाजरा थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है।

जानकारी के अनुसार जिगर 9वीं का छात्रा था। उसके छमाही परीक्षा का रिजल्ट आया था। उसके बाद वह तीन-चार दिन से स्कूल नहीं जा रहा था।वह पैरेंट्स मीटिंग के दौरान भी स्कूल नहीं गया था। शुक्रवार को घर में अकेला होने के समय उसने कमरे में कपड़े को रस्सी की तरह इस्तेमाल कर फंदे पर लटक गया। दोपहर तकरीबन तीन बजे उसके पिता घर पर खाने आए तो बेटे को फंदे पर लटका देखकर आसपास के लोगों को बुलाया। 

सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि जिगर की बड़ी बहन ससुराल में रहती है। उसके पिता ज्वेलरी शाप में कारीगर और मां भी नौकरी करती है। जब माता-पिता ड्यूटी पर गए थे, तभी उसने सुसाइड करने का कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार जिगर पढ़ाई में कमजोर था। पहले उसकी दाखिला पंचकूला के गुरूकुल में करवाया गया था। मगर पढ़ाई में कमजोर होने के कारण उसे मनीमाजरा के सरकारी स्कूल में दोबारा से दाखिला करवाया पड़ा था।