पंजाबः Teacher ने किया friendship से इनकार, बच्ची के बाप ने उठाया ऐसा कदम , प्रशासन में मचा हड़कंप

पंजाबः Teacher ने किया friendship से इनकार, बच्ची के बाप ने उठाया ऐसा कदम , प्रशासन में मचा हड़कंप

पटियालाः Milestone  स्कूल की मैनेजमेंट को 18 अगस्त 2023 को एक पत्र मिला था। जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। इसके बाद स्कूल के मैदान में एक डमी बम रखा हुआ मिला। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया।  पत्र भेजने के बाद स्कूल के मैदान में डमी बम रखने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जगमीत सिंह निवासी आनंद नगर एक्सटेंशन पटियाला के रुप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने 2 डमी बम और 4 धमकी भरे पत्र बरामद किए हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी स्कूल में पढ़ती है। इस दौरान स्कूल की टीचरों के साथ जान पहचान होने के बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गया। आरोपी  महिला टीचर्स को दोस्ती के लिए फोन कॉल और मैसेज करने लगा। जब टीचर्स ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो गुस्से में आकर उसने  हरकत को अंजाम दिया।

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि इस मामले का पता चलते ही एसपी सरफराज आलम के नेतृत्व में तुरंत टीम तैयार कर जांच शुरू की गई। टीम ने लगातार स्कूल की निगरानी की और साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिये आसपास की गतिविधियों को देखना शुरू किया। इसी बीच आरोपी ने बार-बार ऐसे धमकी भरे पत्र उक्त स्कूल में व इसी स्कूल की नजदीकी शाखाओं में फेंकने शुरू किए। शनिवार को आरोपी को पकड़ लिया गया। जगमीत सिंह की बेटी इसी स्कूल में पढ़ती है। जब उसने बच्चों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में स्कूल टीचर से दोस्ती करने की कोशिश की तो उसने उसे ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद उस शख्स ने बदला लेने के लिए यह सब किया।

आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर स्कूल में फेंकने के लिए तैयार किए गए 2 डमी बम और चार धमकी भरे पत्र पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। आरोपी का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।