जल संकट हुआ विकराल, स्विमिंग पूल को लेकर आदेश जारी 

जल संकट हुआ विकराल, स्विमिंग पूल को लेकर आदेश जारी 

कर्नाटकः  बेंगलुरु में जल संकट विकराल होता नज़र आ रहा है। यहां लोगों को पीने के साफ पानी की कमी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कर्नाटक सरकार की ओर से इस मामले को लेकर तमाम कोशिशें की जा रही हैं। जल संकट को देखते हुए जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने पेयजल के गैर-जरूरी उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

बेंगलुरु शहर में स्विमिंग पूल के लिए पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इस आदेश का उल्लंघन किए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस उल्लंघन की पुनरावृत्ति पर 5000 रुपये का जुर्माना और 500 रुपये प्रति दिन का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही स्विमिंग पूल के मालिक के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा। 

बता दें कि मॉल और सिनेमा हॉल में केवल पीने के लिए पेयजल के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। बोर्ड ने कहा कि पेयजल का संयमित उपयोग करना लोगों के लिए जरूरी बनाया गया है।