ऊना: व्यक्ति ने कचहरी चौक पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर धक्के शाही का आरोप

ऊना: व्यक्ति ने कचहरी चौक पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर धक्के शाही का आरोप
ऊना/ सुशील पंडित : एक व्यक्ति ने ऊना के कचहरी चौक (बचत भवन) में अपने उपर पैट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक व्यक्ति स्कूटी पर आया और उसने चौक में ही स्कूटी रोकी, और अपने साथ लाई बोतल से पैट्रोल अपने ऊपर छिड़क लिया। उसने जैसे ही स्वयं को आग लगाने के लिए माचिस जलाई तो वहां तैनात ट्रैफिक कर्मी और एक दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और उसे साइड ले गए जहां उस पर पानी डाला गया। पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को सिटी पुलिस चौकी ऊना ले गई। वहीं आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति उपमंडल हरोली के टाहलीवाल निवासी दुकानदार राजीव कौशल थे। कचहरी चौक में आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई है।
राजीव कौशल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक लड़ाई-झगड़े के मामले में पुलिस द्वारा उससे और परिवार के साथ धक्के शाही की जा रही है, इसी से तंग आकर उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। वहीं टाहलीवाल पुलिस थाना के एसएचओ अशोक चौधरी ने बताया कि कल पुलिस थाना में दोनों पक्षों ने बहसबाजी होने पर कार्रवाई की मांग की थी जिसमें कुछ लड़कों पर वाशिंग मशीन चोरी होने का आरोप लगाया गया था। चुंकि मामला पुराना था। तो बीते कल पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बातचीत के लिए बुलाया जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों तक भी मामला जा पहुंचा है और पुलिस आलाधिकारियों ने भी मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।