जालंधर सहित ये 7 जिले अति संवेदनशील घोषित, पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी, जाने मामला

जालंधर सहित ये 7 जिले अति संवेदनशील घोषित, पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी, जाने मामला

चंडीगढ़ः पंजाब में दीवाली के त्यौहार के मध्य नजर पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ पुलिस ने जालंधर सहित 7 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया है। गौर हो कि अति संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के लिए पुलिस और कमांडो तैनात किए जाएंगे। जारी किए गए अति संवेदनशील जिलों में जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और मोहाली शामिल है।

आशंका जताई जा रही है कि त्योहारी सीजन के दौरान आतंकी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाजारों में भीड़ का फायदा उठासकते हैं। दिवाली के दिन या शाम को सीमावर्ती जिलों में ड्रोन तस्करी भी बढ़ सकती है।

सीमावर्ती जिलों में अधिक सतर्कता के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी कार्यालय ने राजस्थान, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्यों में सीमा पर सतर्कता बढ़ाने पर चर्चा की। अलग-अलग जिलों में 18000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएपी, कमांडो, आईआरबी बटालियन के जवान तैनात रहेंगे।