पॉश इलाके में स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का कारोबार, ₹5000 में  मुहैय्या करवाई जा रही थी थाईलैंड की लड़कियां

पॉश इलाके में स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का कारोबार, ₹5000 में  मुहैय्या करवाई जा रही थी थाईलैंड की लड़कियां

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के पॉश एरिया ऋषभ विहार में स्पा सेंटर की आड़ में थाईलैंड की लड़कियों से देह व्यापार कराने के रैकेट का पर्दाफाश किया. इस दौरान सपा संचालक गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं लड़कियों के बारे में थाईलैंड एंबेसी को सूचित कर दिया गया है. दरअसल दिल्ली पुलिस की टीम को ऋषभ विहार में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा था. नकली ग्राहक को 5000 रुपये की राशि दी गई. फर्जी ग्राहक को एक नंबर पर मिस कॉल देने का निर्देश भी दिया गया।

इसके बाद नकली ग्राहक मसाज सेंटर में दाखिल हुआ जहां रिसेप्शन पर उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई जिसने उससे एक थाई लड़की के लिए 2000 रुपये देने को कहा. उस रकम को लेने के बाद राजकुमार ने नकली ग्राहक को एक थाई लड़की के साथ एक कमरे के अंदर जाने के लिए कहा. इसके बाद थाई लड़की ने अतिरिक्त सेवा के लिए और 3000 मांगे, उसे नकली ग्राहक द्वारा रकम दी गई और फिर उसने संकेत के रूप में उसे दिए गए नंबर पर एक मिस कॉल दी. मिस कॉल मिलने पर तुरंत छापा मारा गया और उक्त थाई लड़की नोथिनन ओवेन चाउंग को दी गई रकम भी उसके कब्जे से बरामद कर ली गई।

इस संबंध में एक मामला यू/एस 3/4/8 अनैतिक यातायात रोकथाम अधिनियम और 14 विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था और राजकुमार पुत्र रमेश चंद ठाकुर निवासी बरोला, सेक्टर 49, नोएडा, यूपी को गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान यह पाया गया कि 7 लड़कियां (1) कन्याफट नोएन होंग पुत्र कान नियॉन होंग निवासी थाईलैंड, उम्र-39 वर्ष (2) सकेव चाज इरत निवासी लेर थाईलैंड, उम्र-28 वर्ष (3) ओराया नासुनी पुत्र शैया पौन निवासी लोअर थाईलैंड आयु 26 वर्ष (4) लैम पेंग थोपथोंग निवासी कमफेंग आयु-36 वर्ष (5) डोनपोन सांग वांग पुत्र/ओ देले संग वांग निवासी/ओ थाईलैंड आयु-28 वर्ष ( 6) खेनुग्निद कानपरागोब डी/ओ सीसोक कानपरागोब आर/ओ कलसिन, थाईलैंड आयु-41 वर्ष और (7) नितिनम ओवेन चाउंग डी/ओ अनोपुंग आर/ओ चैनातु थाईलैंड स्माइल एन स्पा मसाज सेंटर में पाए गए. वे भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।

इसके अलावा 5 भारतीय लड़कियां थीं. उपरोक्त सभी 7 लड़कियों को बाद में स्नेहल्या में जमा करा दिया गया और उनकी सूचना थाईलैंड दूतावास को दी जा रही है. स्पा सेंटर के मालिक आशीष चोपड़ा हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजकुमार है जो बरोला, सेक्टर 49, नोएडा, यूपी का रहने वाला है।