बंगाणा स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

बंगाणा स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न
अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें एन एस एस यूनिट क्रेडिट्स: देवेन्द्र भुट्टो 
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के राजकीय बारिष्ट माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का सोमवार को विधिवत समापन हुआ। एनएसएस कैम्प के समापन पर कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने शिरकत करके एनएसएस यूनिट के क्रैडिट्स को एक एक शाल वितरण की। विधायक ने कहा कि स्कूल में केवल शिक्षा पर बात होनी चाहिए। और शिक्षा के क्षेत्र में उपमंडल बंगाणा मुख्यालय पर स्कूल में शिक्षा का स्तर हिमाचल प्रदेश में नंबर एक पर होना चाहिए। भुट्टो ने एनएसएस यूनिट के क्रैडिट्स को भी बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार सात दिवसीय कैम्प में क्रैडिट्स ने बेहतर भारत स्वच्छ अभियान एवं अन्य सभी योजनाओं व साफ सफाई में अपनी प्रतिभा दिखाई है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है। कि वास्तव में बंगाणा स्कूल में एनएसएस यूनिट का कैम्प लगा हुआ था। उन्होंने ने कहा कि एनएसएस अपने आप मे एक संस्था है और एनएसएस कैम्प के माध्यम से यूनिट के क्रैडिट्स के मन में देश अथवा समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा मन में पैदा होता है। उन्होंने ने कहा कि हमें इस बात की भी खुशी है कि बंगाणा स्कूल में पढ़ लिख कर आज कई स्टूडेंट बड़े पदों में सेवाएं दे रहे है। भुट्टो ने कहा कि जहां कहीं भी हमारी जरूरत हो हमें सूचित या सम्पर्क करें। हम हर समय कुटलैहड के उजबल भविष्य के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुरजीत सिंह वाईस प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा, कुटलैहड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा,प्रवक्ता विवेक शर्मा,नरेंद्र धीमान,राममूर्ति शर्मा,सुनील शर्मा,बलदेव कलसी,सुरेश कुमार ,सलोचना देवी,डिम्पल कुमारी, चंपा देवी,मीनाक्षी ,सोनिया, रीता,जीवन आशा,सुभाष व कई गणमान्य उपस्थित रहे।