पंजाबः 72 घंटे से बंद पड़ा ये हाईवे, लगा लंबा जाम, जाने मामला 

पंजाबः 72 घंटे से बंद पड़ा ये हाईवे, लगा लंबा जाम, जाने मामला 

पटियाला: पंजाब में ट्रक यूनियन ने सरकार के विरोध में भारी संख्या में शंभू बार्डर पर 72 घंटे से धरना लगाया हुआ है। ट्रक ऑपरेटर्स ने कहा है कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी, उनका विरोध तब तक जारी रहेगा। बता दें कि ट्रक ड्राईवरों में काफी गुस्सा है और उन्होंने हरियाणा और पंजाब बॉर्डर को शम्भू में जाम किया है। इस वजह से हरियाणा व पंजाब में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के कारण हरियाणा पंजाब में दिल्ली अमृतसर व अमृतसर दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइने लग गई हैं।

लोग इस जाम के बीच में फसे हुए हैं। वहीं ट्रक यूनियन की हड़ताल को लेकर सरकार की ओर से कोई ब्यान भी जारी नहीं किया गया। हालांक इस मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल के ट्रांसपोर्ट विंग के प्रमुख परमजीत सिंह फाजिल्का, ऑल पंजाब ट्रक ऑप्रेटर यूनियन के हैप्पी संधू ने बताया कि 72 घंटे से हमने शंभू बॉर्डर पर यातायात ठप्प किया हुआ है। परन्तु सरकार हमारी सुध लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोक विरोधी फैसला 2017 में पिछली कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार ने लिया था और पंजाब में ट्रक यूनियनें भंग की थीं, अब भगवंत मान सरकार वही फैसला लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 90,000 से अधिक ट्रक कबाड़ में बिक गए थे।

परंतु यह समझ से बाहर है कि भगवंत मान सरकार क्यों वही फैसला लागू करने पर अड़ी हुई है जो लोगों की बर्बादी का कारण बना था। इस दौरान ऑप्रेटरों के कुछ नेताओं ने बताया कि आज पटियाला से एसपी रैंक का एक अफसर प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए पहुंचा परंतु दोनों पक्षों की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि ट्रैफिक को डायवर्ट करने के प्रबंध किए गए हैं और हमारा अंबाला प्रशासन के साथ संबंध कायम है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि जल्द ही कोई न कोई हल निकल आएगा।