पंजाबः सरकार ने विजिलेंस अधिकारियों को जारी किए निर्देश 

पंजाबः सरकार ने विजिलेंस अधिकारियों को जारी किए निर्देश 

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने विजीलेंस अधिकारियों को निर्देश किए है। जारी निर्देशों के अनुसार अब ऑफिस में बैठने वाले विजिलेंस के अधिकारी जींस और टी-शर्ट नहीं पहन सकेंगे। दरअसल, सरकार ने ऑफिस में बैठने वाले अधिकारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। इसका मतलब अब हर रैंक के अधिकारियों को ऑफिस में फॉर्मल ड्रेस पहन कर ही प्रवेश करना होगा। हालांकि पंजाब सरकार ने फील्ड में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर यह आदेश जारी नहीं किए उन्हें इस आदेशों के तहत छूट दी गई है।

क्योंकि फील्ड ड्यूटी के समय कई प्रकार की सावधानियां रखनी जरूरी रहती हैं। यही कारण है कि राज्य सरकार के आदेश केवल ऑफिस में बैठने वाले कर्मचारी और अधिकारियों पर लागू होंगे। पंजाब सरकार को बीते समय विजिलेंस ऑफिस में बैठे अधिकारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर आपत्तियां मिली थी। यही कारण है कि इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने ऑफिस में बैठने वाले अधिकारियों के लिए फॉर्मल ड्रेस पहनने के आदेश जारी किए हैं।