पंजाबः ट्रैवल एजेंट को आतंकी की धमकी, मांगे 20 लाख रुपए

पंजाबः ट्रैवल एजेंट को आतंकी की धमकी, मांगे 20 लाख रुपए

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में कनाडा में छिपे बैठे आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, विदेश बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने रंजीत एवेन्यू के एक आइलेट्स सेंटर संचालक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। आरोपी ने इस बाबत पुलिस को शिकायत करने पर खतरनाक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। पुलिस ने लखबीर सिंह लंडा के खिलाफ रंगदारी मांगने व मारने की धमकियां देने का केस दर्ज किया है।

रंजीत एवेन्यू निवासी साहिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह रंजीत एवेन्यू ए ब्लाक में आइलेट्स सेंटर चलाता है। शनिवार को उसके मोबाइल पर विदेशी नंबर से एक काल आई। दूसरी तरफ से बोलने वाले ने खुद को गैंगस्टर लखबीर सिंह बताते हुए बीस लाख रुपये की मांग की। फोन करने वाले ने उसे धमकाते हुए पुलिस में शिकायत करने पर घातक परिणाम भुगतने की बात कही। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।