पंजाबः पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां, एक घायल

पंजाबः पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां, एक घायल

फिरोजपुरः शहर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलने का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ के दौरान सुभाष नामक एक बदमाश को गोली लगी है। घायल सुभाष को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ फिरोजपुर शहर के सोढ़ी नगर में हुई है, जिसमें गैंगस्टर सुभाष घायल अवस्था में पकड़ा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर सुभाष उर्फ ​​बाशी और उसका साथी स्विफ्ट कार में आ रहे थे और पुलिस ने गांव सोढ़ीवाला थाना लक्खो के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस पार्टी को देखते ही दोनों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। जब गैंगस्टर सुभाष और उसके साथी नौकर ने वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उनका पीछा किया। गोली लगने से सुभाष उर्फ ​​बाशी घायल हो गया तथा उसके साथी नौकर को पुलिस पार्टी ने पीछा करते हुए पकड़ लिया।

इसके बाद सीआईए स्टाफ की पुलिस घायल गैंगस्टर सुभाष उर्फ ​​बाशी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। एसपी जांच रणधीर कुमार ने बताया कि बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, घायल गैंगस्टर सुभाष उर्फ ​​बाशी पर हत्या के 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दूसरे आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर अधिक जानकारी का इंतजार है।