पंजाब : आवारा कुत्तों का आंतक, 24 घंटों में 4 को नोचा

पंजाब : आवारा कुत्तों का आंतक, 24 घंटों में 4 को नोचा

अबोहर: जिले में पिछले 24 घंटों में खुंखार कुत्तों ने 4 लोगों को काटकर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। कुत्तों के आतंक से पीड़ित लोगों ने नगर निगम व जिला प्रशासन से इस समस्या की ओर ध्यान देकर इससे निजात दिलाने की मांग की है। गांव कंधवाला अमरकोट निवासी उपचाराधीन 12 वर्षीय हरप्रीत सिंह पुत्र हरदयाल सिंह ने बताया कि आज वह घर के निकट बनी दुकान से दूध लेने जा रहा था। रास्ते में बैठे एक कुत्ते को किसी ने पत्थर मार दिया, जिससे कुत्ते ने उस पर झपटकर उसके हाथ पर काट लिया। 

वहीं, गांव पंजकोसी निवासी 7 वर्षीय गिरीश पुत्र रघुवीर के परिजनों ने बताया कि गत दिवस वह गांव में ही जा रहा था। इस दौरान आवारा कुत्ते ने उसे काट कर घायल कर दिया। नई आबादी निवासी करीब 8 वर्षीय गौरव पुत्र रमेश कुमार को गली में एक आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दया । वहीं, आनंद नगरी गली नंबर 4 निवासी करीब 32 वर्षीय विकल पुत्र सुरेंद्र को भी आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। 

नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर अश्विनी मिगलानी व इकबाल सिंह ने बताया कि एक आंकड़े के अनुसार शहर में 4500 बेसहारा कुत्ते हैं। जिनमें से पशुपालन विभाग के सहयोग से अब तक करीब 390 कुत्तों को रैबीजरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह बाद टीके लगाने का यह अभियान फिर से शुरू किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक कुत्तों को टीके लगाए जाएंगे। ताकि यह किसी रूप में आक्रामक होने से बच सकें। वहीं, लोगों ने मांग की है कि शहर में प्रस्तावित शेल्टर होम खोलकर इन कुत्तों की नसबंदी की जाए, ताकि दिनों-दिन बढ़ रही इनकी संख्या को रोका जा सके।