चंडीगढ़ : आबकारी विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आबकारी विभाग ने जालंधर, मोहाली और अमृतसर के बार और होटलों में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की 12 टीमों ने छापेमारी की है, जिसमें कई जगहों पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पकड़े गए हैं। इसी बीच मोहाली में एक होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने की भी जानकारी मिली है।