पंजाबः पूर्व सीएम चन्नी के भ्रष्टाचार मामले में राजबिंदर ने विजीलेंस को चिट्ठी लिख किया खुलासा

पंजाबः पूर्व सीएम चन्नी के भ्रष्टाचार मामले में राजबिंदर ने विजीलेंस को चिट्ठी लिख किया खुलासा

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। जब से वह भारत वापिस आए हैं, तभी से विजिलेंस की राडार पर हैं। बीते दिन पूर्व सीएम चन्नी पर अब आरोप लग हैं कि उन्होंने सरकारी मींटिग के दौरान 3 महीने में 60 लाख का खाना खाया हैं। इस बात का खुलासा शिकायतकर्ता द्वारा जारी की आरटीआई के दौरान हुआ था। पूर्व सीएम चन्नी पर आरोप लगे हैं कि वह ताज होटल में स्पेशल थाली मंगवाते थे।

3 महीने तक 70 लोगों के लिए प्रति थली 3900 रुपए, 2500 रुपए का जूस पीने यानी 3 महीने में 60 लाख रुपए का खाना खाने के आरोप लगे थे। लेकिन अब एक बार फिर से इस मामले को लेकर नया खुलासा हुआ है। शिकायतकर्ता बठिंडा निवासी राजबिंदर सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने किसी के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं की है। मेरे नाम का दुरूपयोग किया जा रहा है, जिससे मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है।


वहीं दूसरी ओर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दास्तान-ए-शहादत के 1.47 करोड़ रुपए बेटे की शादी में एडजेस्टमेंट करने के आरोप को नकारा हैं। उन्होंने कहा कि वह घर में बना सादा खाना खाते हैं। उन्होंने न तो  कभी मीट खाया और न ही कभी शराब पी है न ही किसी को पिलाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानबूझ कर फंसाने और सलाखों के पीछे भेजने की कोशिश है। वहीं विरोधिया का कहना है कि पूर्व सीएम चन्नी पर लगे आरोपों का गहनता से जांच की जाए ताकि दूध का दूध पानी का पानी किया जा सके और दोषियों पर कार्रवाई हो सके।