पंजाबः खालिस्तानी समर्थक अवतार खांडा के भारतीय नागरिक होने पर हाईकोर्ट ने दिए आदेश

पंजाबः खालिस्तानी समर्थक अवतार खांडा के भारतीय नागरिक होने पर हाईकोर्ट ने दिए आदेश

चंडीगढ़ः खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल सिह के करीबी रहे अवतार सिंह खंडा के मोगा में अंतिम संस्कार किए जाने की मांग पर अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चार अगस्त को सुनवाई होगी। इंग्लैंड में भारतीय उच्चायोग ने पूछा था कि पहले बताया जाए कि खंडा भारतीय नागरिक है या नहीं। इस पर हाईकोर्ट ने चार अगस्त तक यह जानकारी दिए जाने के आदेश दिए हैं। 

अवतार सिंह खंडा की इंग्लैंड के एक निजी अस्पताल में 15 जून को मौत हो गई थी। उस पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का साथ देने समेत लंदन में भारतीय उच्चायोग में तिरंगे के अपमान का भी आरोप था। खंडा की बहन जसप्रीत कौर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि उसके मृतक भाई का अंतिम संस्कार मोगा में किया जाए। उसने कहा था कि उसके भाई की अंतिम इच्छा थी कि उसकी अस्थियों को श्री कीरतपुर साहेब में प्रवाहित किया जाए। इसलिए उसके भाई की मृतक देह को इंग्लैंड से भारत लाए जाने की इजाजत दी जाए। इस पर उच्चायोग ने खंडा की नागरिकता पर सवाल उठाए थे। इसी मामले में हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं।