पंजाबः किसान यूनियन ने भाजपा की बढ़ाई मुश्किलें, किया ये ऐलान, देखें वीडियो

पंजाबः किसान यूनियन ने भाजपा की बढ़ाई मुश्किलें, किया ये ऐलान, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों के बीच किसानों ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, किसानों द्वारा जगह-जगह पर भाजपा का विरोध किया जा रहा है। वहीं अब भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि वह बीजेपी का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के नेताओं से 12 सवाल पूछेंगे और अन्य पार्टियों के वादों पर विचार करेंगे। भारतीय किसान यूनियन लाखोवाल के महासचिव हरिंदर सिंह लाखोवाल ने कहा है कि एसकेएम के आह्वान पर देशभर में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों का विरोध किया जाएगा, जबकि अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों से भी किसान सवाल करेंगे। जो कि उनकी पार्टियों द्वारा वायदे किए है, उनसे से भी इस संबंध में हिसाब लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवारों से 12 सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार हो, चाहे वह किसी भी पार्टी से आया हो, उससे 12 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा रवनीत बिट्टू का 4 जून के बाद प्रधानमंत्री आवास पर किसानों का रेड कारपेट से स्वागत किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम वह डटकर भाजपा का विरोध करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी घोषणा पत्र को वादे करने वाली सभी पार्टियों के लिए कानूनी दस्तावेज बनाया जाना चाहिए और अगर कोई पार्टी वादे पूरे नहीं करती है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए।