पंजाबः गोदामों में आबकारी विभाग की रेड, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद 

पंजाबः गोदामों में आबकारी विभाग की रेड, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद 

लुधियानाः जिले में आबकारी विभाग ने दबिश देकर गोदामों में से भारी मात्रा में अवैध शराब के बरामद की है। आबकारी विभाग ने गिल रोड़ पर गुरु नानक इंजीनियरिंग (जीएनई) कॉलेज के पास चार गोदामों में रेड कर करीब 1 हजार शराब की पेटियां विभाग ने बरामद की हैं। विभाग को सूचना मिली थी कि इस इलाके में किसी शराब तस्कर ने लंबे समय से अवैध पेटियां डंप की हैं। विभाग ने गुप्त सूचना पर इलाके में सर्च शुरू की।

सर्च दौरान अधिकारियों को चार गोदामों का पता लगा, जिनमें बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां मिलीं। गोदामों से भारी मात्रा में भारत निर्मित विदेशी शराब (IMFL), पंजाब मीडियम शराब (PML), बीयर आदि की पेटियां जब्त की गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब को अवैध बिक्री या तस्करी के लिए यहां डंप किया गया था।

अभी तक मालिकों के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऑपरेशन की निगरानी करते हुए डिप्टी कमिश्नर आबकारी परमजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल मामला दर्ज किया जा रहा है। विभाग मामले की आगे की जांच कर मामले का पता लगाएगा।