पंजाबः बस स्टैंड के पास डबल मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, 5 गिरफ्तार

पंजाबः बस स्टैंड के पास डबल मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, 5 गिरफ्तार

पटियालाः पुलिस ने बस स्टैंड के पास हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस दोहरे कत्ल केस में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक की तलाश की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया सीआईए इंचार्ज शमिंदर सिंह ने थाना लाहौर गेट मुखी रमनदीप पुलिस टीम ने कत्ल के मामले में योगेश नेगी उर्फ हनी, जतिन कुमार, राहुल, अश्वनी कुमार उर्फ काली और अशोक कुमार उर्फ गबरू को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी अर्शदीप सिंह की तालाश जारी है। 

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल की रात बस स्टैंड के पास पुराना नकुल निवासी बिशन नगर और उसके दोस्त अनिल कुमार उर्फ ​​छोटू निवासी शहीद भगत सिंह कॉलोनी पटियाला का लड़ाई झगड़े दौरान तेजधार हथियार के साथ कत्ल कर दिया गया था। इस संबंध में थाना लाहौरी गेट में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि मृतक नकुल और अनिल कुमार उर्फ ​​छोटू का करीब तीन साल पहले होली के त्योहार पर योगेश नेगी उर्फ ​​हनी अन्य से झगड़ा हुआ था।

जिस संबंधी दोनों का बाद में राजीनामा हो गया था। इसके बावजूद भी आरोपी नकुल व अनिल कुमार उर्फ ​​छोटू जान मारने के फिराक में थे। इसी बीच 23 अप्रैल की रात करीब 2 बजे अनिल व नकुल को अकेला देखकर हमलावारों ने घेर लिया और तेजधार हथियार से कर दिया। जिसके बाद आरोपी वर्ना कार में सवार होकर फरार हो गए। आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।