कार सीख रहे युवक ने स्कूली बच्चों से भरी ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

कार सीख रहे युवक ने स्कूली बच्चों से भरी ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

कानपुरः थाना नवाबगंज के अंतर्गत कार चलाना सीख रहे एक नाबालिक युवक ने ई रिक्शा में सवार स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी। इस घटना में पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्ची की मौत हो गई। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार एन.एल.के विष्णुपुरी में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर एक ई- रिक्शा गंगा बैराज की तरफ से आ रहा था। इस दौरान कोहना की तरफ से कार सीख रहे एक नाबालिग युवक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें बैठे बच्चे नीचे गिर गए। जिसमे कक्षा 6 की छात्रा कल्पना गम्भीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस जब तक बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचती उससे पहले ही कल्पना की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य पांच बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से बच्चों का इलाज चल रहा है।

वही कानपुर के डीसीपी (सेंट्रल) प्रमोद कुमार ने बताया कि ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। जिस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं अन्य बच्चों को सामान्य चोटे आई थी। जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद परिजन अपने साथ घर ले गए हैं। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा नाबालिक के द्वारा कार सीखने की बात भी सामने आई है। जिसकी जांच की जा रही हैं। यह बात सही है कि कार में चालक के साथ एक युवक भी मौजूद था।