पंजाब : शहीद गुरप्रीत सिहं का पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

पंजाब : शहीद गुरप्रीत सिहं का पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

गुरदासपुर : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सिपाही गुरप्रीत सिंह का आज उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद हुए पंजाब के गुरदासपुर के गुरप्रीत सिंह का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। गांव भैणी में पिता नरिंदर ने बेटे को मुखाग्नि दी। कॉन्स्टेबल गुरप्रीत सिंह 6 साल पहले 73 फील्ड रेजिमेंट में शामिल हुए थे।गुरप्रीत सिंह गुरुवार को साथी जवानों के साथ गुलमर्ग से दूर बर्फीली पहाड़ियों में आतंकियों के खिलाफ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गए। कई सालों से उनकी ड्यूटी आतंकवाद प्रभावित इलाकों में रही है। गुरप्रीत की मां लखविंदर कौर ने बताया कि 2023 में उसकी सगाई हुई थी। 25 अगस्त को वह ड्यूटी पर लौट गया था। जाते समय गुरप्रीत ने कहा था कि 2024 के मार्च-अप्रैल महीने में वह छुट्‌टी आएगा और शादी करेंगे।

वीडियो देखने के लिए लिंग पर क्लिक करें

गुरप्रीत सिंह के पिता नरिंदर सिंह ने कहा कि उनका बेटा पिछले साल अगस्त महीने वीनागुड़ी वेस्ट बंगाल से 45 दिन छुट्टी आया था। छुट्टी काटने के बाद वह सीधा 18 राष्ट्रीय राइफल्स जो कि जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र गुलमर्ग सेक्टर में तैनात थी, में शामिल होकर देश सेवा में जुट गया।उन्होंने कहा गुरुवार शाम 6 बजे उन्हें यूनिट से फोन आया कि उनका बेटा देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गया है। शहीद गुरप्रीत सिंह अपने पीछे मां लखविंदर कौर, पिता नरिंदर सिंह व छोटे भाई हरप्रीत सिंह को छोड़ गए हैं।  गुरप्रीत अकेले कमाने वाले था, सारे घर की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी।शहीद के अंतिम संस्कार में कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, आम आदमी पार्टी नेता जगरूप सिंह सेखवा, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।