पंजाब : 10 साला सनम दीप सिंह ने हराया विदेशी पहलवान, जीता गोल्ड मेडल, देखें वीडियो

पंजाब : 10 साला सनम दीप सिंह ने हराया विदेशी पहलवान, जीता गोल्ड मेडल, देखें वीडियो

मलेशिया व दुबई में भी जीत चुका है गोल्ड मेडल

गुरदासपुर/ जसविंदर बेदी : अमृतसर के महादेव विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गुरदासपुर के सनम दीप सिंह ने विदेशी पहलवानों को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भी सनम दीप सिंह ने मलेशिया व दुबई में आयोजित  कराटे चैंपियनशिप के दौरान गोल्ड मेडल जीतकर गुरदासपुर जिले का नाम रोशन किया था। अब अमृतसर में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में तीसरा गोल्ड मेडल जीता है। पत्रकार सम्मेलन दौरान सनमदीप सिंह ने कहा कि उसका सपना है कि वह ओलंपिक गेम में गोल्ड मेडल जीतकर लाना चाहता है। जिससे देश व उनके परिवार का नाम रोशन होगा।

अपने ग्रह स्थान में आयोजित पत्रकार सम्मेलन दौरान सनम दीप सिंह के दादा नरेंद्र सिंह ने बताया के उनके पोते ने पहले भी 2 बार गोल्ड मेडल जीता है, इस बार जैसे ही उन्हें गोल्ड मेडल जीतने की सूचना मिली तो वह खुशी से प्रसन्न हुए, उन्होंने बताया कि आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। जिसके चलते वह वाहेगुरु से अरदास करते हैं कि आगे भी उनका सनम दीप सिंह ऐसे ही पंजाब व पूरे देश का नाम विदेश में रोशन करता रहे। बता दे की सनम दीप सिंह ने चीन व  भूटान नेपाल मेक्सिको आदि के पहलवानों को हराने के बाद गोल्ड मेडल में जीत दर्ज की है। इस मौके पर संदीप सिंह के पूरे परिवारजन व उनके कोच दविंदर सिंह सहित भारतीय टीम के कोच मौके पर उपस्थित रहे ।