पंजाबः अमृतपाल सिंह ने लेटर लिखकर साथियों संग किया प्रदर्शन

पंजाबः अमृतपाल सिंह ने लेटर लिखकर साथियों संग किया प्रदर्शन

अमृतसरः खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे (WPD) मुखी अमृतपाल सिंह ने एक बार फिर डिब्रूगढ़ जेल में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बार वे जेल प्रशासन से नहीं, अमृतसर डीसी से खफा है। अमृतपाल सिंह ने लेटर लिख व अपने साथियों के हस्ताक्षर करवा जेल सुपरिटेंडेंट को अमृतसर डीसी के खिलाफ शिकायत दी है। गौरतलब है कि अजनाला पुलिस स्टेशन हमले में पकड़े जाने के बाद पंजाब सरकार ने अमृतपाल व उसके साथियों के खिलाफ NSA लगा कर डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया था। तब से लेकर अब तक वे असम जेल में ही बंद हैं। शुक्रवार को अमृतपाल सिंह ने डिब्रूगढ़ जेल सुपरिटेंडेंट को लेटर लिखा और प्रदर्शन शुरू किया।

सुपरिटेंडेंट को लिखे लेटर में अमृतपाल ने बताया कि यह धरना अमृतसर डीसी के खिलाफ शुरू किया गया है। लेटर में लिखा है कि अमृतसर डीसी अपनी शक्तियों का गलत प्रयोग कर रहे हैं और उनके वकील राजदेव सिंह खालसा को उन्हें मिलने आने की परमिशन नहीं दे रहे। जबकि उनके वकील की और से सारी शर्तें पूरी की जा रही हैं। इस प्रकार से उनके संविधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। यही कारण है कि अब वो मजबूर होकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। क्योंकि उनके जेल बंदियों के अधिकारों को मारा जा रहा है।

इसलिए उन्होंने अमृतसर डीसी से अपील भी की कि वो बताएं कि गलती कहां और क्या हुई है, क्यों उनके वकील को उसे मिलने नहीं दिया जा रहा। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों का डिब्रूगढ़ जेल में यह दूसरा प्रदर्शन है। कुछ माह पूर्व उन्होंने जेल में भूख हड़ताल की थी, क्योंकि उनका आरोप था कि जानबूझ कर उन्हें खाने में तंबाकू मिलाकर दिया जा रहा है। उसके बाद उनकी सारी मांगें मान ली गई थीं। बता दें कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने 36 दिन की फरारी के बाद 23 अप्रैल को मोगा जिले में रोडे गांव के गुरुद्वारे से अरेस्ट किया था।