पंजाबः आतंकवादी हमले को लेकर अलर्ट जारी

पंजाबः आतंकवादी हमले को लेकर अलर्ट जारी

चंडीगढ़ः पंजाब में पिछले कुछ समय से खालिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं। इस बीच खुफिया विभाग के सूत्रों से जानकारी मिली है कि खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। पंजाब पुलिस के खुफिया और खुफिया विभाग को पंजाब बारे एक बड़ी आतंकी चेतावनी मिली है कि खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला ऑप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर पंजाब में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना सकता है। आतंकी अर्श डल्ला ने 6 जून से पहले पंजाब के सभी बड़े सरकारी दफ्तरों और इमारतों पर खालिस्तानी झंडे लगाने का काम दिया है।

इस अलर्ट में कहा गया है कि 6 जून से पहले अर्श डल्ला पंजाब में कोई बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकता है और उसने अपने सरपरस्तों और गैंगस्टरों से कह दिया है कि 6 जून से पहले पंजाब का माहौल किसी भी तरह से खराब किया जाएगा और सरकार इमारतों पर खालिस्तान फहराया जाएगा। इसके साथ ही इस अलर्ट के मिलने के बाद पंजाब पुलिस और खुफिया विभाग मुस्तैद हो गया है। खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पंजाब में भी लिंक्स को मैनुअली ट्रेस किया जा रहा है।


बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में गृह मंत्रालय ने अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डल्ला को यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया था। अर्श डल्ला मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले के रहने वाला हैं जो कि इस समय वह कनाडा में रह रहा है।  यह खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है। अर्शदीप सिंह के खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अर्श डल्ला को मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित किया है। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। अराश डल्ला पुलिस से बचने के लिए कनाडा भाग गया। डाला की संलिप्तता पाकिस्तान से पंजाब में आरडीएक्स, आईईडी, एके-47 और अन्य हथियारों सहित आतंकवादी हार्डवेयर की आपूर्ति में भी पाई गई है।