पंजाबः केंद्रीय मॉडर्न जेल से 6 फोन बरामद, हवालाती ने वकील को दी जान से मारने की धमकी

पंजाबः केंद्रीय मॉडर्न जेल से 6 फोन बरामद, हवालाती ने वकील को दी जान से मारने की धमकी
पंजाबः केंद्रीय मॉडर्न जेल से 6 फोन बरामद

फरीदकोटः केंद्रीय मॉडर्न जेल में तलाशी के दौरान एक बार फिर से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें से एक मोबाइल तरनतारन के रहने वाले नशा तस्कर हवालाती अरविंदर सिंह से भी बरामद हुआ है जिसने कुछ दिन पहले ही पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के अपने वकील को फोन करके धमकी दी थी। इस संबंध में हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अंबाला के वकील साहिल गोयल ने अंबाला पुलिस के पास केस दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने पिछले साल फरीदकोट जेल में बंद नशा तस्कर अरविंदर सिंह की हाईकोर्ट में जमानत लगाई थी जो रद्द हो गई थी।

इसके बाद उन्होंने दोबारा भी जमानत लगाई लेकिन उसे भी जज ने मंजूर नहीं किया। इसके बाद अरविंदर सिंह ने फरीदकोट जेल से उसे फोन करके जमानत ना करा पाने के लिए जान से मारने की धमकी दी और उसके भाई ने भी उसे फोन करके धमकाया। इसकी जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन की तरफ से बैरकों की तलाशी ली गई तो अरविंदर सिंह समेत कुल चार हवालातियों से 2 मोबाइल और 4 सिम बरामद किए गए हैं जबकि चार टच स्क्रीन मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले। थाना कोतवाली पुलिस के अनुसार जेल प्रशासन की शिकायत पर केस दर्ज किया गया और नामजद हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।