पंजाब: 13 गायों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच के दिए गए निर्देश, देखें वीडियो

पंजाब: 13 गायों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच के दिए गए निर्देश, देखें वीडियो

गुरदासपुरः बटाला की समाज सेवी संस्था की गौशाला में देर रात करीब 13 गायों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना का पता चलते ही हिन्दू संगठनों के लोग और बटाला के विधायक व एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहूंचे। इस दौरान वैटनरी विभाग ने चारे के सैंपल ले कर जांच के लिए भेजे दिए हैं। जबकि पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, तांकि आरोपियों की पहचान हो सके।समाजसेवी विजय प्रभाकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की गौशाला में कुछ गायों की मौत हो गई है। जब वह गौशाला पहुंचे तो देखा गायों के पेट फुले हुए थे और लगता है किसी शरारती तत्व ने चारे में कुछ मिला कर गायों को खिलाया है। जिस कारण उनकी मौत हुई है। इस मामले की पुलिस को गहनता से जांच करनी चाहिए। 

वहीं मौके पर पहुंची एसडीएम बटाला शायरी भंडारी ने कहा कि इस मामले में तहसीलदार, वैटनरी डॉक्टर और डीएसपी की टीम बना कर जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला है कि 13 गायों की मौत हो चुकी है। पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है। सभी गायों को पोस्टामार्टम करवाने के बाद साफ हो जाएगा कि मौत का कारण क्या है। मामले में इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की जांच की जा रही है।