पंजाब: प्राचीन मंदिर में चले ईंट-पत्थर, कई घायल 

पंजाब: प्राचीन मंदिर में चले ईंट-पत्थर, कई घायल 

पटियाला: जिले के त्रिपरी बाजार में आज उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब त्रिपरी बाजार में बने प्राचीन जीरा मंदिर पर ईंट-पत्थर फेंके गए। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें चोटें आई हैं।

बता दें कि जीरी वाला मंदिर में आज मंदिर कमेटी की बैठक चल रही थी। बैठक मंदिर समिति और दुकानदारों के बीच चल रही थी, लेकिन उसी वक्त माहौल बिगड़ गया। बैठक के दौरान जब दुकानदारों ने मंदिर पर पथराव शुरू कर दिया, घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसी आक्रोश के चलते आज पूरा त्रिपरी बाजार बंद रहा। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के नेता पहुंचने लगे और मांग करने लगे कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मंदिर कमेटी के सदस्यों व ललित ने बताया कि मंदिर परिसर में बनी दुकानों को किराए पर दिया है। इन दुकानों का किराया नहीं मिल रहा था और दुकानदार अपनी मर्जी से निर्माण कार्य करवाने लगे थे। इसके रोष में बुधवार को बातचीत के लिए समय रखा था और दोपहर को मीटिंग के दौरान ही किराएदारों ने हमला कर दिया। किराएदारों ने धक्केशाही करते हुए कहा कि वह किराए नहीं देंगे और मर्जी से निर्माण भी करेंगे।

जिसके बाद मंदिर कमेटी के मेंबरों को मंदिर के अंदर जाकर हमला कर जख्मी किया है। जिस वजह से मजबूरन उन्हें धरना लगाना पड़ा और करीब तीन ढाई घंटे तक रोष प्रदर्शन करना पड़ा। मंदिर कमेटी पर हमले की सूचना मिलते ही पूर्व सेहत मंत्री ब्रह्म महिंदरा का बेटा मोहित महिंदरा व पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू मौके पर पहुंचे। वहीं थाना त्रिपड़ी के इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने कहा कि पीड़ित पक्ष के बयान लेने के बाद केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस मामले में हमला करने वाले चार लोगों को हिरासत में भी लिया है।