पंजाबः BSF ने 17 करोड़ की हेरोइन की बरामद

बीएसएफ के जवानों ने 5 पैकेट हेरोइन के किए बरामद

पंजाबः BSF ने 17 करोड़ की हेरोइन की बरामद
BSF ने 17 करोड़ की हेरोइन की बरामद

फिरोजपुर: पंजाब में पाक की नापाक हरकतों को लगातार बीएसएफ के जवान नाकाम करते आ रहे है। वहीं आज फिरोजपुर में बीएसएफ की बीओपी मबोके में ड्रोन की आवाज आने पर बीएसएफ की तरफ कई राउंड फायरिंग की। जिसके बाद बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो किसान बलवंत सिंह वासी कालू अराइयां हिठाड के खेतों में मोटर के साथ पड़ा एक लिफाफा मिला है, जिसमें से 5 पैकेट हेरोइन बरामद हुई है।

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े 17 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के साथ-साथ पंजाब पुलिस की ओर से इस बरामद हुई हेरोइन संबंधी जांच और कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस बरामदगी को लेकर थाना ममदोट के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें बीएसएफ की 136 बटालियन की ओर से एक पत्र भेजा गया है जिसमें बताया गया है कि चौकी मब्बोके, के एरिया में पाकिस्तान की ओर से आता एक ड्रोन दिखाई दिया था जिस पर बीएसएफ के जवानों की ओर से फायरिंग की गई और यह ड्रोन कोई सामान फैंक कर वापस लौट गया था।