पंजाब:  स्कूलों को लेकर PSEB ने जारी किए ये आदेश

पंजाब:  स्कूलों को लेकर PSEB ने जारी किए ये आदेश

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाब राज्य के पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी स्कूल प्रमुखों को सूचित किया है कि सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/कंटीन्यूशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 27 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 बिना लेट फीस व 31 अगस्त 2023 से 21 सितंबर  2023 तक 1500/- रुपए लेट फीस के साथ व इसी तरह 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 अगस्त 2023 से 6 सितंबर 2023 तक बिना लेट फीस व 7 सितंबर 2023 से 28 सितंबर 2023 तक 1500/- रुपए लेट फीस के साथ शेड्यूल निर्धारित किया गया है। इस संबंध में बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन/कंटीन्यूशन करने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित/जारी किए गए शेड्यूल  (समय सारणी) में इस बार  केवल दो चरणों में बनती फीस व जुर्माना फीस के माध्यम पूरा किया जाना है। दूसरे पड़ाव अधीन दिए गए समय के बाद कोई अतिरिक्त समय में वृद्धि नहीं की जाएगी।