पंजाबः ठगों ने डीजीपी भावरा की फोटो लगा बनाई फेक आईडी, इन अफसरों को आ रहे मैसेज

ठगों ने डीजीपी की फोटो लगाकर कई जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को मैसेज भेजे

पंजाबः ठगों ने डीजीपी भावरा की फोटो लगा बनाई फेक आईडी, इन अफसरों को आ रहे मैसेज
पंजाबः ठगों ने डीजीपी भावरा की फोटो लगा बनाई फेक आईडी

चंडीगढ़ः पंजाब के डीजीपी वीरेश कुमार भावरा को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है।  डीजीपी भावरा की फोटो लगाकर फेक आईडी बनाकर उनका गलत प्रयोग करने का मामला सामने आया है। ठगों ने एक व्हाट्सऐप आईडी बनाई और उसमें डीजीपी की फोटो लगाकर कई जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को मैसेज भेज दिए। +91-74369-06364 से सभी डिप्टी कमिश्नरों को मैसेज भेजे जा रहे है। 

पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

इसकी सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया। पुलिस ने कहा कि अगर किसी को डीजीपी की तस्वीर लगे व्हाट्सऐप से मैसेज आए तो साइबर क्राइम सेल को इसकी सूचना दें।

ठगों ने की पैसों की मांग

जानकारी के मुताबिक इन मैसेज में ठगों की तरफ से पैसों की भी मांग की गई। मैसेज पढ़ते ही अफसरों ने डीजीपी से बात की। जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिस नंबर से मैसेज भेजे गए हैं, वह डीजीपी का नंबर उनका नहीं है।अगर किसी को इस नंबर से मैसेज आता है तो तुरंत साइबर सेल में शिकायत करें। इसकी सूचना साइबर क्राइम पंजाब को aigcc@punjabpolice.gov.in पर दें।