पंजाब : डोली वाली कार पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : डोली वाली कार पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

मोगा : डोली वाली कार के ड्राइवर पर गोली मारने वाले 3 आरोपियों में से मुख्य आरोपी बलजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फेसबुक पर तंग परेशान करने के बाद जब महिला नहीं मानी तो मजबूर करने के लिए महिला के पति को ही निशाना बनाया। डोली वाली कार चालक को गोली मारकर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। दोषी बलजीत सिंह कार ड्राइवर नवदीप सिंह की पत्नी के साथ एक तरफा प्यार करता था। बलजीत सिंह डोली वाली कार के ड्राइवर नवदीप सिंह की पत्नी के साथ एक तरफा प्यार करता था और उसको पाने के लिए नवदीप सिंह को रास्ते से हटाने के लिए किया था यह काम और नवदीप सिंह की गाड़ी को 3000 रुपए पर किराए से लिया था।

बता दें कि बीते दिन मोगा के सिंघावाला में डोली वाली कार के ड्राइवर पर गोली मारने की घटना हुई थी। जिसमे नवदीप सिंह बुरी तरह से घायल हो गया था और उसको लुधियाना के डीएमसी में दाखिल करवाया था। वही पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। वही पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे 2 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसपीडी अजय राज सिंह ने बताया की दोषी बलजीत सिंह डोली वाली कार के ड्राइवर नवदीप सिंह की पत्नी से एक तरफा प्यार करता था और उससे शादी करवाना चाहता था।

लेकिन नवदीप की पत्नी उसको पसंद नही करती थी और अपने प्यार को पाने के लिए बलजीत सिंह ने आपने 2 साथियों को यह बात बताई और ड्राइवर नवदीप सिंह को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया और उसकी गाड़ी शादी पर ले जाने के लिए 3000 रुपए में बुक करवाई और उसको तैयार करवा कर ले गए। रास्ते में बाथरूम करने के बहाने गाड़ी को रोका और इस हादसे को अंजाम दे दिया। पुलिस ने अलग अलग टीम बना कर इसकी गहराई से जांच की क्योंकि दोषियों ने पहले 3-4 दिन ड्राइवर नवदीप सिंह से संपर्क किया था और 22 दिसंबर के लिए गाड़ी बुक करवाई। वहीं पुलिस ने गहराई से जांच करते हुए इस घटना से पर्दा उठा दिया। एसपीडी ने बताया की बलजीत सिंह का 8 महीने से नवदीप की पत्नी से संपर्क था। लेकिन वह उसके साथ शादी नही करवाना चाहती थी। वही पुलिस ने बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से एक रिवाल्वर और मोटरसाइकल भी बरामद कर लिया है।