इग्नू अध्ययन केंद्र1109 में नए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परिचय सभा का आयोजन

इग्नू अध्ययन केंद्र1109 में नए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परिचय सभा का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय  ऊना में इग्नू अध्ययन केंद्र 1109 द्वारा जनवरी 2023 सत्र में प्रवेश लेने वाले कुल 378 नए विद्यार्थियों के लिए परिचय सभा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ अश्विनी पटेल ने महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई तथा विद्यार्थियों की शंकाओं का निवारण किया। कार्यक्रम में स्थानीय अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉक्टर मीता शर्मा ने नए विद्यार्थियों का का स्वागत किया तथा इग्नू में चल रहे कोर्सेज से संबंधित जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को असाइनमेंट्स और परीक्षा से संबंधित जानकारी भी  दी। इस ऑनलाइन मीटिंग में छात्रों के अतिरिक्त सहायक समन्वयक डॉ राजेंद्र कुमार, सहायक समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार, ममता रानी, गीता रानी, मनीष कुमार, रमेश ठाकुर कपिल देव और सरोज आदि उपस्थित रहे।