आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 23 जुलाई को

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 23 जुलाई को

ऊना (सुशील पंडित)। हीरो मोटर कोर्प लिमिटेड द्वारा शनिवार 23 जुलाई को आईटीआई ऊना में प्रातः 9 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि कम्पनी द्वारा उतराखंड के दो पहिया प्लांट हेतू 200 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिटर, टर्नर, एमएमवी, डीजल मकैनिक, टैªक्टर मकैनिक, मशीनिस्ट व वैल्डर के तहत वर्ष 2019, 20, 21 व 22 में पास आउट तथा 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। 

रविंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तथा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यार्थी को 19662 रूपये प्रतिमाह मासिक वेतन व अन्य सुविधा देया होगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी अपना मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई की मार्क शीटस, हिमाचली बोनाफाईड, आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की दो-दो सत्यापित प्रतियां व दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।