बुधान स्कूल में नशे के खिलाफ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बुधान स्कूल में नशे के खिलाफ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ऊना/सुशील पंडित :  जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान में मंगलवार को " एक युद्ध नशे के विरुद्व " कार्यक्रम के अंर्तगत चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्र कला  प्रतियोगिता में एन एन एस के स्वंयसेवियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में  नेहा धीमान ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कुमारी मनु दूसरे स्थान पर व  कुमारी तनु तीसरे स्थान पर रही।विजेता विद्यार्थियों को संदीप लखनपाल प्रधानाचार्य के कर कमलों के माध्यम से नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एन एन् एस स्वंयसेवियों द्वारा किशोरावस्था शिक्षा एवं नशामुक्त भारत और एक युद्ध  नशे के विरूद्ध विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर  बलबन्त सिंह एन एन् एस कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि किशोरावस्था में विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन करना चाहिए। ताकि विद्यार्थी सही राह पर  चल सकें ।अभिभावक भी इस प्रतियोगिता के साक्षी बने। इस अवसर पर अनिल कुमार उप-प्रधानाचार्य,कुमारी संगीता प्रवक्ता व एन एन एस सह- कार्यक्रम अधिकारी, प्रवीण शर्मा  स्टॉफ सचिव,जगदीश चंद डी पी ई ,सविता ठाकुर प्रवक्ता, सतीश कुमार प्रवक्ता,मनिंदर कुमार प्रवक्ता,राजीव डोगरा प्रवक्ता,धीरज कतना प्रवक्ता, राजीव कुमार शास्त्री, राकेश कुमार प्रवक्ता, कमल कुमार पी ई टी, रीना देवी, स्नेह लता,सुषमा देवी, सोमेन्द्र कुमार,  परमानंद ,अम्बिका रानी प्रवक्ता व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।