अब सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मरीजों को आपातकाल में मिलेंगी वेंटिलेटर की सुविधा

अब सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मरीजों को आपातकाल में मिलेंगी वेंटिलेटर की सुविधा
मंडी/नितेश सैनी: अब मंडी जिला के सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मरीजों को आपातकालीन स्थिति में वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध होगीं। बुधवार को स्थानीय विधायक राकेश जंवाल ने सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक सी-आर्म इमेज इंटेंसिफायर मशीन और 6 आईसीयू बेड्स की बड़ी सौगात दी गई है। सी-आर्म मशीन से अस्पताल में मरीजों की आर्थोपेडिक सर्जरी के दौरान चिकित्सकों को ईलाज करने में आसानी होगी। वहीं इस मशीन के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में पथरी और हेड इमेजिंग के ऑपरेशन भी किए जा सकते हैं। इस मशीन की कीमत 23 लाख रुपए हैं और इसके स्थापित होने से जोनल अस्पताल मंडी और मेडिकल कॉलेज नेरचौक के बाद सिविल अस्पताल सुंदरनगर तीसरा अस्पताल सी-आर्म मशीन की सुविधा से लेस हो गया है।
इस मशीन को गुजरात निवासी हरीश भाई रंगबाला द्वारा अस्पताल प्रसाशन को उनके बेटे मुंजल की वर्ष 2021 में सुंदरनगर के समीप एक सडक दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद स्मृति में दान की गई है।वहीं स्थानीय लोगों और संस्थाओं के सहयोग सेराकेश जंवाल द्वारा सिविल अस्पताल में आईसीयू यूनिट को भी जनता को समर्पित किया गया है। इसमें 4 वेंटिलेटर और 4 मल्टी पैरा मॉनिटर सहित कुल 6 आईसीयू बेडों की सुविधा लोगों को उपलब्ध हो गई हैं।