बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे जेपी नड्डा, NDRF की 13 टीमें तैनात, देखें वीडियो

बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे जेपी नड्डा, NDRF की 13 टीमें तैनात, देखें वीडियो

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लेने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंडी पहुंचे हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कई जगहों का उनके साथ दौरा कर रहे हैं। मंडी पहुंचने पर जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपदा में प्रभावित स्थान को देखने और नुकसान को जानने यहां आए हैं। इस आपदा के समय केंद्र सरकार प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है। राहत कार्य के लिए NDRF की 13 टीमों को तैनात किया है। राहत और पुनर्वास के लिए जो भी आवश्यक होगा वह केंद्र सरकार करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री से 9 जुलाई को गृह मंत्री और 11 जुलाई को प्रधानमंत्री और मैंने भी बात की है।