बड़ी खबरः पेट्रोल की आई किल्लत, सिर्फ एंबुलेंस और दमकल वाहनों को ही एमर्जेंसी में मिलेगा तेल

बड़ी खबरः पेट्रोल की आई किल्लत, सिर्फ एंबुलेंस और दमकल वाहनों को ही एमर्जेंसी में मिलेगा तेल

कुल्लूः जिला कुल्लू के पेट्रोल पंप में आम जनता को पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना यहां पर करना पड़ रहा है। पंप संचालकों ने अपने पेट्रोल पंप के बाहर रस्सी लगाकर बंद कर रखा है, ताकि कोई भी वाहन चालक पेट्रोल पंप के अंदर न आ सके। प्रशासन द्वारा भी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जिनके पास अढ़ाई से 3000 लीटर तक की कैपेसिटी है, वह केवल एमर्जेंसी के दौरान ही एसडीएम की अनुमति पर एंबुलेंस व दमकल गाडिय़ों को पेट्रोल दें।

बता दें कि इससे पहले जुलाई में भी हिमाचल में आई आफत की बारिश ने राज्य को परेशानियों में ला खड़ा किया था। कुल्लू में भारी बारिश से आई आफत के बाद अब पेट्रोल और रसोई गैस की दिक्कत पैदा हो गई थी। दरअसल 4 दिन से मार्ग अवरुद्ध होने के चलते गाड़ियों का आवागमन नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते कुल्लू की आम जनता बेहाल हो गई। पेट्रोल पंप की ओर से अब छोटी और बड़ी गाड़ियों पर फ्यूल की लिमिट तय कर दी गई थी, जिससे ज्यादा अब एक बार में लोग पेट्रोल या डीजल नहीं डलवाने का ऐलान किया गया था।