जिला में लगाए जांएगे 1 लाख पौधे: डीसी

जिला में लगाए जांएगे 1 लाख पौधे: डीसी

जिलाधीश राघव शर्मा ने जिला के खंड विकास अधिकारियों को दिए निदेश

ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला के सभी विकास खंडों में मॉनसून के मौसम में एक लाख पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। आज यहां जिला के खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में राघव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने इस अभियान को पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि मॉनसून के मौसम में फलदार पौधों के साथ-साथ औषधीय पौधे भी रोपे जाएं। जिलाधीश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी लक्ष्य को ध्यान में रखकर पौधारोपण करें और समाज के विभिन्न वर्गों को इसके लिए प्रेरित भी करें। इस अवसर पर पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर भी उपस्थित रहे।