राष्ट्र के नवनिर्माण में एन एस एस ब्लंटियर का योगदान अमूल्य : अरुणा

राष्ट्र के नवनिर्माण में एन एस एस ब्लंटियर का योगदान अमूल्य  : अरुणा

हरोली कॉलेज में एन एस एस का सप्ताहिक कैम्प सम्पन्न 

ऊना / सुशील पंडित :  राष्ट्र के नवनिर्माण में एन एस एस स्वयसेवको का अमूल्य योगदान है यह बात हरोली  महाविद्यालय की  प्राचार्य  अरुणा भारद्वाज ने एन एस एस कैम्प के  समापन कार्यक्रम में कही। उन्होनें व्लांटियर छात्रों द्वारा सप्ताह भर में किए कार्यों की प्रशंसा कि । और भविष्य में भी समाज हित में किए जा रहे कार्यों में भाग लेने का आवाहन किया। उन्होनें बेहतर कार्य के लिए सभी  स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान स्वंयसेवी  अमनदीप  ने 7 दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
मुख्य अतिथि ने  कहा कि ऐसे शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, इससे विद्यार्थियों कि समाज सेवा के प्रति रुचि पैदा होती है राष्ट्र के प्रति सेवाभाव का जज्बा बना रहता है। शिविर में समूह में काम करने की भावना जागृत होती है उनकी नेतृत्व क्षमता बढ़ती है।  डॉ आरती ने  पूरी एन एस एस  टीम को शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी । और कहा  के विद्यार्थियों में अनुशासन में रहकर महाविद्यालय परिसर मिनी सचिवालय रोटी राम डेरा गुरुद्वारा सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया तथा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली।
\
शिविर के दौरान पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग से आए रिसोर्स पर्सन ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। एन एस एस   कार्यक्रम अधिकारी प्रो गुरबक्श राय   ने सभी का धन्यवाद किया ।  विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी।  मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रोफेसर आर एस डडवाल,  कल्पना प्रोफेसर बिंदिया ,  अशोक कुमार , अश्वनी कुमार , पवन कुमार , निर्मला , सोमा देवी भी उपस्थित रहे।