मान सरकार पर जमकर बरसे बिक्रम मजीठिया, देखें वीडियो

मान सरकार पर जमकर बरसे बिक्रम मजीठिया, देखें वीडियो

अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आज गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान जहां मजीठिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए आप सरकार पर जमकर निशाने साधे। वहीं बंदी सिंहों की रिहाई के मुद्दे पर भी बातचीत की। मजीठिया ने विधानसभा के वेरवे को लेकर बात करते हुए आप सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सीएम मान के व्यापारी के साथ बातचीत को लेकर कहा कि इस मीटिंग में क्या रिजल्ट निकल कर सामने आया।

वहीं बीएमडब्लयू के साथ डील के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि क्या बीएमडब्लयू पंजाब में इनवेस्ट करने के आ गई है? मजीठिया ने मीडिया के माध्यम से सीएम भगवंत से सवाल करते हुए कहा कि जर्मन का दौरा कर लिया, जहाज में उनसे चढ़ा नहीं गया। वहीं बीएमडब्लयू को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम मान ने कहा था कि पंजाब में इनवेस्टमेंट करने के लिए बीएमडब्लयू आएंगी, वह तो पंजाब में आई नहीं, लेकिन भगवंत मोटर्स वर्कस कंपनी पंजाब में पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि पंजाब का रोजाना बच्चा 25- 25 लाख रुपए खर्च करके विदेश जा रहा है। मजीठिया ने कहा पंजाब में एक साल के अंदर कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लग पाया। मजीठिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मान सरकार ने हजार करोड़ रुपए खर्च करके इश्तिहार के बोर्ड लगा दिए है और कह रहे है कि हमने पंजाब में रोजगार दे दिया है।