जालंधर : देहात पुलिस ने शराब तस्कर किए गिरफ्तार

जालंधर : देहात पुलिस ने शराब तस्कर किए गिरफ्तार

जालंधर (ENS) : चुनाव आचार संहिता के दौरान नशे के खिलाफ चलाए गए आपरेशन caso के तहत लोहिया पुलिस ने सतलुज नदी के किनारे से चार ड्रमों में से 3200 लीटर अवैध शराब बरामद और दो अलग अलग मामलों में चल रहे तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी उर्फ ​​काका निवासी असमैलपुर थाना लोहिया, हरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और मुख्त्यार सिंह के रूप में हुई है।

डीएसपी अमनदीप सिंह ने बताया कि थाना लोहिया के प्रभारी इंस्पेक्टर बख्शीस सिंह आपरेशन caso के तहत पुलिस फोर्स के साथ सतलुज नदी के किनारे से दो ड्रम लोहे के, दो ड्रम प्लास्टिक के, 05 तिरपाल सहित 3200 लीटर शराब बरामद की है। उनकी टीम ने ऑपरेशन के दौरान मडाला छन्ना की रहने वाली परमजीत कौर के घर दबिश दी, तो 36 हजार एमएल शराब बरामद हुई और आरोपी वहां से फरार हो गए थे। 

जिनके खिलाफ थाना लोहिया में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।  इसी ऑपरेशन के दौरान एक्साइज़ एक्ट में चल रहे फ़रार आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, हरजिंदर सिंह और मुख्तयार सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।